फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 14 जून 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में भीषण गर्मी के दौर के बीच मौसम विभाग ने शनिवार 14 जून के लिए येलो अलर्ट जारी किया है । विभाग ने बाडमेर जिले और आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं पर मेघमर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान ने 7 साल का रेकॉर्ड तोड़ा और 49.4 डिग्री पर पहुंच गया वहीं चूरू में 47.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया।
बूंदाबांदी :-
इस भीषण गर्मी के बीच अलवर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, प्रतापगढ़ में बादल छाए रहे और आंधी चलने के साथ बूंदाबांदी हुई। जिससे लोगो को गर्मी से थोड़ी राहत मिली ।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय है। आगामी दिनों में मानसून के पूर्वी व मध्य भारत के भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।
विभाग के मुताबित उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment