वीडियो न्यूज़ : आक्रोशित वकीलों ने टायर जलाकर किया प्रदर्शन : नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग बहाली की मांग , सीकर सहित कई कस्बे पूर्णतया बंद

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 19 जून 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब   

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर सीकर अभिभाषक संघ सीकर के कोर्ट के सामने धरने को आज 100 दिन पूरे होने पर नीमकाथाना में टायर जलाकर प्रदर्शन किया ।  

इससे पहले वकीलों ने कोर्ट कैंपस से ADM कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ADM भागीरथ साख को ज्ञापन देकर सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला यथावत रखने की मांग की।

Image

अभिभाषक संघ नीमकाथाना के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने बताया कि आज नीमकाथाना अभिभाषक संघ ने आक्रोश रैली निकालकर और प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में सीकर को संभाग और नीमकाथाना को जिला यथावत रखने की मांग की।

टायर जलाकर प्रदर्शन :-
ज्ञापन देने के बाद आक्रोशित वकीलों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय के सामने स्टेट हाइवे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने जमकर नारेबाजी कर संभाग और जिला बहाल करने की मांग की ।     

Image       

सीकर बंद सफल :- 
सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बहाली की मांग को लेकर सीकर जिले के लक्षमणगढ़ , दातारामगढ़ सहित अनेक जगहों पर पूर्णतया बंद रहा । हालंकि नीमकाथाना जो जिला बनाने की मांग करता रहा है । यहाँ बंद का कोई असर देखने को नही मिला । ना ही यहाँ के जनप्रतिनिधि और नाफिर से जिला बनाने वाले आंदोलनकारी नजर आये । 2 बजे तक इस संबंध में कोई गतिविधी भी नजर नहीं आई। नीमकाथाना में सिर्फ वकीलों की तरफ से आन्दोलन किया जा रहा है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit