फोटो : फाइल फोटो
कोटपूतली, 19 जून 2025
रिपोर्ट : एडिटर
कोटपूतली में राजस्थान रोडवेज की ग्रामीण बस बेकाबू होकर पलटने से दो दर्जन सवारियां घायल हो गई । हादसा बस के सामने अचानक मवेशी आने से हुआ। घायलों को ग्रामीणों की सहायता से कराणा सीएचसी में भर्ती करवाया ।
जानकारी के मुताबित बस नारायणपुर से कोटपूतली की और आ रही थी, तभी आचानक बस के सामने मवेशी आने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पर बॉस दयाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को भर्ती कराणा सीएचसी में करवाया।
तीन की हालत गंभीर:-
हादसे में घायल 15 सवारियों का इलाज सीएचसी कराणा में चल रहा है। गंभीर घायलों का उपचार कोटपूतली बीडीएम जिला अस्पताल में चल रहा है। जिनमे से तीन सवारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment