वीडियो न्यूज़ : सेफरागुवार में युवती की मौत के मामले धरना समाप्त : तसीलदार की समझाइश पर माने परिजन , दुर्घटना में प्रयुक्त गाड़ी जब्त , जाँच जारी

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी , 19 जून 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब   

सेफरागुवार में युवती की मौत के मामले को लेकर चल रहा ग्रामीणों का धरना समाप्त हो गया। तहसीलदार सुनील कुमार की समझाइश और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। फिलहाल युवती के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जा रहा है।

शंकर सिंह सेफरागुवार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण खेतड़ी के राजकीय अस्पताल के सामने एकत्रित हुए थे। युवती की मौत को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे, लेकिन पुलिस जांच में अब तक दुर्घटना का मामला सामने आया है।

तहसीलदार सुनील कुमार की समझाइश और आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। फिलहाल युवती के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जा रहा है।

जांच अधिकारी पुलिस ओमप्रकाश ने दुर्घटना में प्रयुक्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। अभी युवती के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया जा रहा है।

मौके पर खेतड़ी सीआई कैलाश चंद्र, बबाई थानाधिकारी कैलाश चंद्र, उदयपुरवाटी के जांच अधिकारी ओम प्रकाश समेत पुलिस टीम मौजूद रही। बताया गया कि हादसे में प्रयुक्त वाहन को उदयपुरवाटी पुलिस ने जप्त कर लिया है। जांच जारी है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit