फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 19 जून 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
स्वर्गीय सोनी देवी की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को जयपुर रोड़ स्थित दादरवाल सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । सीकर सासंद अमराराम, लक्ष्मणराम दादरवाल सहित अतिथियों ने स्व. सोनी के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया ।
171 यूनिट रक्त:-
रक्तदान शिविर में श्री कल्याण अस्पताल सीकर की टीम एवं शेखावाटी चेरिटेबल ब्लड सेंटर की टीमों ने अपनी सेवाए दी । शिविर में 171 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान शिविर में पारंपरिक परिधान के साथ बढ़चढ़ कर भाग लिया और रक्तदान किया।
पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर की पहल को सीकर सांसद अमराराम ने अनुकरणीय पहल बताया और सभी से इस तरह के पुन्य कार्य करने की अपील की । उन्होंने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया ।
सीकर से पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती , सुधीर महरिया स्मृति संस्थान डायरेक्टर एवं ब्लड मोटीवेटर बी एल मील , अधिशासी अभियंता सीकर प्रतिभा कुड़ी, सिहोट सरपंच झाबर सिंह ओला, हरलाल महला, एंकर राजेंद्र बीरड़ा, देबू राम , सुखवीर गौरा, एडवोकेट बाबूलाल ढाका , पूर्वांचल जाट समाज महासचिव रामस्वरूप ढाका, सुल्तान रनवा,मोहित पिलानियां,कांग्रेस महासचिव कुलदीप ढाका, राजस्थान डिफेंस एकेडमी राजेंद्र, डॉ.कैलाश चंद जाट,सत्येंद्र कुड़ी, किशोर डूडी, रिद्धकरण,धर्मचंद , रामनिवास बिड़ौदी अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत कर रक्तदाताओं का हौसला आफजाई की ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment