फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 20 जून 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में धीरेधीरे मानसून सक्रिय होने लगा है। गुरुवार को राजधानी जयपुर में मानसून ने दस्तक दे दी। दोपहर करीब दो बजे बाद जयपुर में मानसून की बारिश हुई। राज्य में सबसे अधिक बारिश जयपुर जिले के फुलेरा में साढे़ चार इंच (113 मिमी) दर्ज की गई।
इसके अलावा जयपुर के चौमूं में डेढ़ इंच (45 मिमी), सांभर में डेढ़ इंच (46 मिमी), जमवारामगढ़ में सवा इंच (30 मिमी) बारिश हुई। इसके अलावा रामगंजमंडी में चार इंच और भीलवाड़ा में करीब डेढ़ इंच (40 मिमी) बारिश हुई।
येलो अलर्ट:-
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने शुक्रवार को राजस्थान के 28 जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
समय से पहले मानसून की दस्तक :-
करीब आठ से दस दिन पहले ही जयपुर में मानसून की एंट्री हो गई। जयपुर में अमूमन मानसून 28 जून के बाद प्रवेश करता है। एक दिन पहले ही राजस्थान में मानसून की एंट्री हुई थी। दो दिनों में मानसून ने आधे से ज्यादा राजस्थान को कवर कर लिया। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी तीन से चार दिनों में पूरे राजस्थान में मानसून छा जाएगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment