फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 20 जून 2025
रिपोर्ट : एडिटर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर एक बार फिर बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले राजस्थान में शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। शिक्षा मंत्री के बयान के बाद जून में तबादलों का इंतजार कर रहे शिक्षकों का इंतजार अभी और बढ़ गया है।
शिक्षा संकुल में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र से पहले प्रदेश में शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों के तबादलों को लेकर विधायकों से किसी तरह की डिजायर नहीं मांगी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे पास तबादलों को लेकर आवेदन आते रहते हैं। उचित समय पर उसका निस्तारण करेंगे।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के बाद तलाबदलों को लेकर शिक्षकों का इंतजार और बढ़ गया है। शिक्षकों को उम्मीद थी कि जून के अंत तक तबादलों का दौर शुरू हो जाएगा। लेकिन, शिक्षा मंत्री ने साफ कह दिया है कि नए शिक्षा सत्र से पहले शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। ऐसे में शिक्षकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment