फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 20 जून 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में ठेकेदारो ने सरकारी कार्यो का बहिष्कार कर दिया । पीडब्ल्यूडी ठेकेदार एशोसिएशन के ठेकेदारों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया है।
दरसल प्रदेश के ठेकेदार लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आन्दोलनरत हैं। उनका आरोप है कि सरकार और अधिकारियों द्वारा मनमाने नियम लागू किए जा रहे हैं। इससे ठेकेदारों के अधिकारों का हनन हो रहा है।
अध्यक्ष जगमोहन यादव ने बताया कि सरकार से कई बार की वार्ता के बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका । इससे नाराज होकर प्रदेश के सभी ठेकेदार संगठनों ने 11 जून से सरकारी निर्माण कार्यों की निविदाओं का बहिष्कार कर दिया है।
ठेकेदारों की प्रमुख मांगों में 50 लाख रुपए तक के कार्यों में दोष निवारण अवधि 3 माह करना शामिल है। समय विस्तार के मामलों में अधीक्षण अभियंता या अतिरिक्त मुख्य अभियंता को पूर्ण अधिकार देने की मांग की गई है।
जीएसटी को लेकर भी मांगें रखी गई हैं। जी-शेड्यूल में जीएसटी अलग से जोड़ने और जुलाई 2022 से बकाया जीएसटी का तुरंत भुगतान करने की मांग की गई है। विलंब भुगतान पर 18 प्रतिशत ब्याज की मांग भी की गई है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment