तेज रफ़्तार ट्रक ने गाड़ियों को मारी टक्कर : हादसे में तीन की मौत , 10 घायल , सड़क पर जमा हुई लोगों की भीड़

फोटो  : फाइल फोटो 

उदयपुर , 20 जून 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के सलूंबर में लोहे से भरे तेज रफ्तार ट्रक के कहर ने 3 लोगों का जीवन छीन लिया हादसा लसाड़िया थाना क्षेत्र में बांसी मायदा घाट सेक्शन में हुआ। जहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने 5 गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 10 लोग घायल हो गए

जानकारी के मुताबित शाम करीब 5 बजे ट्रक का नियंत्रण बिगड़ने से ट्रक ने 5 गाड़ियों को चपेट में ले लिया । हादसे में गाड़ियों में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर लसाड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची । ग्रामीणों की मदद से घायलों को लसाड़िया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया । वही शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने समझाइश कर सभी को दूर किया और यातायात बहाल किया         

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit