फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 21 जून 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपखंड स्तरीय योग कार्यक्रम नीमकाथाना के नेहरू पार्क में आयोजित हुआ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नेहरु पार्क में सैकड़ो लोगो ने योग किया ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ साख, एसडीएम राजवीर यादव, भाजपा नेता प्रमोद सिंह बाजौर, तहसीलदार आशीष चौधरी , सीबीबीईओ विनोद शर्मा,बीसीएमएचऔ भूपेंद्र सिंह, नगर निगम आयुक्त मामराज जाखड, योग प्रभारी डा प्रमोद शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी कार्मिक सहित आम जनों ने योग किया।
योग प्रशिक्षक प्रकाश मिश्र द्वारा योग कराया गया तथा योग के महत्व पर प्रकाश डाला। योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं - बच्चों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । वहीं क्षेत्र के सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयो तथा कार्यालयों में भी योग अभ्यास किया गया ।
इस मौके पर एडीएम भागीरथ साख ने योग के महत्व को स्वास्थ्य तथा जीवन के लिए आवश्यक बताते हुए निरोगी जीवन का श्रेष्ठ कार्य बताते हुए अपनी नित्य दैनिक कार्यों में शामिल करना बताया।
11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के असवर पर जिला स्टेडियम में एडीएम भागीरथ साख एडीएम राजवीर यादव ने दो वट वृक्ष लगा कर वृक्षारोपण किया।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment