वीडियो लाइव : छात्रनेता निर्मल को पुलिस ने गिरप्तार किया : निर्मल यूनिवर्सिटी में एग्जाम देने आए थे , पुलिस बोली- MLA अभिमन्यु को गिरप्तार नही किया, जबरदस्ती गाड़ी में घुसे

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 21 जून 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

सांगरिया से कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया और छात्रनेता निर्मल चौधरी को पुलिस ने परीक्षा केंद्र से हिरासत में ले लिया । दोनों नेता राजस्थान यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र का फोर्थ सेमिस्टर का पेपर देने के लिए गए हुए थे। इस दौरान पुलिस उन्हें पकड़ कर जीप में ले गई।

बता दे कि दोनों को हिरासत में लेने के लिए पुलिस सुबह से ही राजस्थान यूनिवर्सिटी में डेरा डाले हुई थी। दोनों नेताओं को हिरासत में लेते देख कुछ छात्र कैंपस में हंगामा करने लगे। हालांकि पुलिस की गाड़ी जाने के बाद मामला शांत हो गया।

उधर, डीसीपी ईस्ट ने कहा कि अभिमन्यु पूनिया को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है। वो निर्मल चौधरी के साथ खुद ही गाड़ी में जबरन घुस गए।

डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि निर्मल चौधरी के खिलाफ साल 2022 में राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज था। इसमें अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उनके खिलाफ पुलिस को एक्शन लेना था। आज पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया है। कुछ देर में उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विधायक अभिमन्यु पूनिया को पुलिस लेकर नहीं आई है। वह खुद निर्मल को बचाने के कारण गाड़ी में बैठ गए थे। गांधी नगर थाने से विधायक अपने आवास पर चले गए थे।

छात्र नेता की गिरप्तारी पर पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को बदले की भावना से कोई कार्यवाही नही करनी चाहिएसरकार यह बात रखना चाहती है कि जो लोग हमारे खिलाफ आवाज उठाएंगे, उनके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे। सरकार का इस्तेमाल करके अगर किसी की बात को दबाना चाहते हैं। इसको मैं गलत मानता हूं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit