वीडियो न्यूज़ : डिप्टी सीएम के साथ लोगो ने किया योग : डिप्टी सीएम ने कहा - योग भारतीय संस्कृति की पहचान, हमारे ऋषि-मुनियों की देन, जिसे पूरे विश्व ने स्वीकार किया

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 21 जून 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा - योग भारतीय संस्कृति की पहचान है । उन्होंने कहा - राजस्थान के योग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योगा को पूरे विश्व में पहचान मिली है।

उन्होंने कहा - आज पूरी दुनिया भारतीय ऋषि परंपरा को सम्मानपूर्वक अपना रही है। यह हमारी हेरिटेज संस्कृति का भी हिस्सा है। इसे स्वास्थ्य लाभ के लिए हर उम्र का व्यक्ति का कर सकता है। हमें इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। 

डिप्टी सीएम ने कहा कि योग केवल एक दिन का आयोजन नहीं होना चाहिए, बल्कि जीवन शैली का हिस्सा बनना चाहिए। इससे न केवल शरीर बल्कि मानसिक रूप से भी हम स्वस्थ रह सकते हैं। आज घर-घर में योग को एक नियमित अभ्यास के रूप में अपनाया जा रहा है। यह हमारे ऋषि-मुनियों की देन है, जिसे अब पूरे विश्व ने स्वीकार कर लिया है।

दरसल उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सिटी पैलेस में योग शिविर में भाग लिया। सिटी पैलेस के परिसर में आयोजित इस योग शिविर में भिन्न-भिन्न आसनों का अभ्यास, प्राणायाम और ध्यान सत्र भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग प्रशिक्षकों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही।

उन्होंने कहा - योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा था, लेकिन समय के साथ हम पश्चिमी संस्कृति की ओर झुकते जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई है। तब से यह एक विश्वव्यापी आंदोलन बन चुका है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit