11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया : टैगोर शिक्षण संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, टीचर्स - स्टूडेंट्स के साथ अभिभावकों ने लिया भाग

फोटो  : फाइल फोटो 

खंडेला , 21 जून 2025        
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर   

टैगोर टी.टी. कॉलेज  एवं  टैगोर पब्लिक स्कूल में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन  संस्थान के निदेशक  डॉ.विकास जाखड़ की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। उन्होंने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा, “योग एक विज्ञान है। जो तन, मन और आत्मा को संतुलित करता है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।”

योग अभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षक श्री बीरबल रूडला द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रतिभागियों को सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, वज्रासन, भुजंगासन, त्रिकोणासन, कपालभाति और अनुलोम-विलोम जैसे आसनों एवं प्राणायामों का अभ्यास कराया।

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन “योग दिवस” की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ, जिसमें सभी ने स्वस्थ और अनुशासित जीवन जीने का संकल्प लिया।

संस्थान की ओर से प्रधानाचार्य महिपाल बुडानिया ने इस सफल आयोजन के लिए सभी  शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit