फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 21 जून 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित NEET UG 2025 के परिणाम में चयनित हुए घसीपुरा गाँव के दो बेटो का नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने सम्मान किया ।
अजय कुमार यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव ने 585 अंक प्राप्त कर और साहिल यादव पुत्र सतपाल यादव ने परीक्षा में 565 अंक प्राप्त कर गांव घसीपुरा का नाम रोशन किया है ।
इस उपलक्ष में गाँव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी रहे । सभी ने दोनों स्टूडेट्स को साफा एवं माला पहनकर किया । साथ ही डीजे की धुन पर नाचते गाते बालाजी महाराज के धाम पर पहुंचकर और धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
विधायक मोदी ने दोनों स्टूडेट्स को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे भी गाँव का नाम रोशन करते रहने की अपील की ।
सम्मान समारोह में सरपंच प्रतिनिधि कैलाश स्वामी, सहकारी समिति अध्यक्ष लीलाराम गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, दिनेश कुमार छाजा की नांगल, सरदारा राम हसामपुर, इंद्राज गुर्जर, महावीर यादव, गोकुलचंद यादव, प्रमोद यादव, ताराचंद यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment