फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 21 जून 2025
रिपोर्ट : महेंद्र सिंह खोखर
कोलीड़ा खेल स्टेडियम में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया गया। भारत स्वाभिमान सीकर, केकेवीएस कोलीड़ा एवं कोलीड़ा फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगो ने योग किया।
भारत स्वाभिमान के संरक्षक योग शिक्षक केशर देव ने उपस्थित योग साधकों को प्रार्थना, शिथिलीकरण, ग्रीवा चालन, स्कंध चालन, कटी चालन, आदि शुक्ष्म व्यायाम, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन, पाद हस्तासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, कपालभाती, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान व शांतिपाठ का अभ्यास करवाया।
उन्होंने कहा कि योग भारत की विरासत है। योग से स्वास्थ्य लाभ मिलता है साथ ही शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक एवं सर्वांगीण विकास संभव है। योग शिक्षिका किरण देवी ने योगाभ्यास के फायदे बताए।
इस अवसर पर सरपंच शिवपाल सिंह मील, दिनेश शर्मा, डीएफए सचिव सुरेंद्र मील, मांगीलाल रेप्सवाल, मोहन लाल मील, डीएफओ हरलाल सिंह मील, ओमप्रकाश जाखड़, भंवरलाल बाजिया, पूर्णमल जाखड़, गिरधारी लाल मीणा, भंवरलाल मील, मुकेश नेहरा, श्यामलाल मील, सुशील शर्मा, जयपाल जांगिड़, इसफाक मुगल, अशोक मातवा, फूलचंद मील, सुलतान सिंह मील, जगदीश मील, लाल बहादुर शर्मा, सुरेश जाखड़, रामपाल सिंह, राकेश सोनी, राकेश जांगिड़ सहित अनेक योग साधक उपस्थित रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment