अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया : योग शिक्षिका दिव्या बिष्ट ने कराया योग, भारत योग के माध्यम से विश्व गुरु की भूमिका निभा रहा- बेनीवाल

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 22 जून 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब   

नीमकाथाना में दिल्ली-सीकर बाईपास स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

योग शिक्षिका दिव्या बिष्ट द्वारा छात्रों को सूक्ष्म योग, प्राणायाम से लेकर वृक्षासन, ताड़ासन, वीरभद्रासन, त्रिकोणासन, चक्रासन, फलकासन, गौमुखासन, अर्धनटराजासन, मयूरासन, भुजंगासन एवं सुखासन जैसे विविध योगासन करवाए गए। उन्होंने इन आसनों के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर भी विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमैन संपत बेनीवाल ने कहा कि “योग न केवल स्वास्थ्य और कल्याण का साधन है, बल्कि यह जीवन के समस्त पहलुओं के बीच संतुलन स्थापित करता है। आज भारत योग के माध्यम से विश्व गुरु की भूमिका निभा रहा है और संपूर्ण विश्व इसके लाभों को अपना रहा है।”

निदेशक के. सत्येंद्र ने कहा कि “योग हमारी संस्कृति और गौरवशाली विरासत का अभिन्न अंग है। यह न केवल हमारे शरीर को सशक्त बनाता है, बल्कि मानसिक, भावनात्मक और आत्मिक शुद्धि का माध्यम भी है।”

विद्यालय प्राचार्य डॉ. पी.के. भाटी ने कहा कि “वर्तमान समय में बच्चे भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक तनाव से ग्रस्त हो रहे हैं। यदि विद्यार्थी ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नियमित रूप से योग का अभ्यास करें तो वे न केवल बहुमुखी प्रतिभा के धनी बनेंगे, बल्कि उनका जीवन भी सुखमय और सफल होगा।”

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रशासक अजय धायल ने करते हुए योग की आवश्यकता और प्रासंगिकता पर प्रभावी ढंग से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय सचिव राकेश यादव, कोऑर्डिनेटर डॉ. आनंद नेहरा, दिनेश शर्मा, वर्षा कुमावत सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit