फोटो : फाइल फोटो
झालावाड़ , 22 जून 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के सेना के जवान पवन प्रजापति की अंतिम यात्रा रविवार सुबह शुरू हुई। पवन गुरुवार रात को शहीद हो गया था। शनिवार रात उसकी पार्थिव देह पहुंची थी। रविवार सुबह पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद की अंतिम यात्रा झालावाड मेडिकल कालेज से खरेखेड़ा गांव के लिए रवाना हुई। लोग भारत माता के जयकारे और पवन प्रजापति अमर रहे के नारे लगाते रहे।
शहीद की पार्थिव देह घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घरवाले फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं, पत्नी पूजा तिरंगे में लिपटे पति के शव को देखकर बेसुध हो गई। पड़ोसी महिलाओं ने पूजा को संभाला। रिमझिम बारिश में बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए सड़क के किनारे खड़े रहे।
इससे पहले सैनिक पवन की पार्थिव देह विमान से शनिवार दोपहर असम से जयपुर पहुंची। यहां सड़क मार्ग से पार्थिव देह को शाम को झालावाड़ लाया गया। उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में रखवाया गया है। आज सुबह शव को पैतृक गांव खरेखेड़ा ले जाया गया। शहीद के घर पर पार्थिव देह को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान माहौल गमगीन था। शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दे कि असनावर तहसील के खरेखेड़ा गांव निवासी पवन प्रजापति पुत्र प्रेमचन्द प्रजापति सेना में असम में आर्मी सप्लाई कोर में तैनात था। पवन गत 15 जून को ही अपनी छुट्टियां पूरी करके गांव से ड्यूटी पर लौटा था। गुरुवार रात को उसने परिजनों से वीडियो कॉल करके बात की थी। इसके कुछ देर बाद हादसे की जानकारी मिली। पवन के दो पुत्र है। इनमें एक पांच साल का और दूसरा छह माह का है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment