वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में निशुल्क जाँच शिविर : खादरा गाँव में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, 117 मरीजो की हुई जांच

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 22 जून 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब   

नीमकाथाना के खादरा में स्थित बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जांच शिविर विजय हॉस्पिटल, खेतड़ी मोड़, नीमकाथाना के सहयोग से लगाया गया।

शिविर में डॉ. महुरानी, डॉ. मनीषा चौधरी तथा डॉ. पंकज द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच की गई एवं आवश्यक दवाएं निःशुल्क वितरित की गईं। शिविर का संचालन शिविर प्रभारी राम सिंह यादव के सान्निध्य में हुआ।

विद्यालय निदेशक शास्त्री माडूराम सैनी ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उन गरीब एवं असहाय ग्रामीणजन को राहत प्रदान करना है, जो नीमकाथाना जैसे कस्बों में जाकर महंगे इलाज नहीं करवा सकते। गांव में ही उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टर का परामर्श एवं निःशुल्क दवा उपलब्ध कराकर मानव सेवा के इस पुनीत कार्य को साकार किया गया।

उन्होंने कहा, "मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।" इसी भावना से प्रेरित होकर बाल विकास स्कूल परिवार ने यह कदम उठाया।  इस शिविर में लगभग 117 मरीजों ने लाभ प्राप्त किया।

शास्त्री एम. आर. सैनी ने विजय हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. विनीत कुमार तथा उनकी पूरी विशेषज्ञ टीम का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit