वीडियो न्यूज़ : निर्मल चौधरी को मिली जमानत : पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप , कहा - पुलिस ने आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 22 जून 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

छात्र नेता निर्मल चौधरी को रविवार को जमानत मिल गई है। निर्मल ने आरोप लगाया कि एक भाई को न्याय दिलाया उसके लिए मुझे सजा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरे साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है।

रविवार को दोपहर ढाई बजे पुलिस ने निर्मल चौधरी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पुलिस और निर्मल चौधरी के वकील की दलीलें सुनने के बाद प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए जमानत दे दी।

दरअसल, 2022 में निर्मल चौधरी ने तत्कालीन सीआई गांधीनगर नेमीचंद और एसीपी गांधीनगर मुकेश चौधरी के साथ हाथापाई की थी। इस दौरान नेमीचंद के हाथ में फ्रैक्चर हुआ था, जबकि मुकेश चौधरी के सिर पर चोट लगी थी। इस मामले में पुलिस ने कई छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच में आरोप प्रमाणित पाए जाने पर 21 जून (शनिवार) को गिरफ्तार किया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit