वीडियो न्यूज़ : महिला ने तीन बच्चों को दिया जन्म : नीमकाथाना जिला अस्पताल में हुई सफल डिलीवरी, डॉक्टर बोले- सभी नवजात और उनकी मां स्वस्थ

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 22 जून 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब   

नीमकाथाना के जिला अस्पताल में एक साथ तीन बच्चों के जन्म का मामला सामने आया है । सामान्य प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) के जरिए दो बेटियां और एक बेटा जन्मे है । खास बात यह रही कि यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी जटिलता के सफल रही।

यह सफल डिलीवरी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. हेमंत कटारिया की निगरानी में संपन्न हुई। झुंझुनूं जिले के लाकु गांव की 32 वर्षीय सुनीता को रविवार सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉ. कटारिया ने बताया कि प्रसूता और तीनों नवजात पूरी तरह स्वस्थ हैं।

उन्होंने बताया कि सुनीता का इलाज प्रारंभ से ही जिला अस्पताल में चल रहा था और चिकित्सकों की टीम ने लगातार उनकी नियमित जांच और निगरानी की। चिकित्सकों का लक्ष्य नॉर्मल डिलीवरी करवाना था, जिसमें वे सफल रहे।

नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि यह सुनीता की पांचवीं डिलीवरी है। इससे पहले उनके चार बेटियां थीं। इस बार उन्होंने दो बेटियों के साथ एक बेटे को जन्म दिया है।

प्रसव के बाद सुनीता ने डॉक्टर हेमंत कटारिया और उनकी टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा- डॉक्टर ने मेरी नॉर्मल डिलीवरी करवाई। मैं और बच्चे सभी स्वस्थ हैं। पहले से चार बेटियां थीं, अब कुल छह बेटियां और एक बेटा है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit