फोटो : फाइल फोटो
जैसलमेर , 23 जून 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जैसलमेर के पोकरण में अमर्यादित टिप्पणी से तनाव का माहौल बन गया । विधायक महंत प्रतापपुरी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर अमर्यादित टिप्पणी करने वाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में लोग पोकरण थाने पर पहुंच गये ।
पुलिस की समझाइश के दौरान लोगों ने थाने पर पथराव कर दिया। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा। उत्पात मचाने पर सरपंच पति समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं 40 लोगों को नामजद किया गया है।
मामले में पोकरण डीएसपी भवानी सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर 22 जून को की गई । पोस्ट के बाद मामला रविवार रात को तेजी से गरमा गया। पुलिस ने विवादित पोस्ट के आरोप में पोकरण कस्बे से गोमट निवासी रफीक को रात करीब 9 बजे गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद माहौल और बिगड़ गया।
देर रात गोमट के सरपंच पति फिरोज खान बड़ी संख्या में लोगों को साथ लेकर पोकरण थाने पहुंचे और पुलिस पर दबाव बनाने की कोशिश की। शराब के नशे में उत्पात मचाने के आरोप में पुलिस ने फिरोज खान को मौके से गिरफ्तार कर लिया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी रविवार देर रात पोकरण पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर किसी भी धार्मिक या सामाजिक व्यक्ति के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment