फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू , 23 जून 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान सरकार ने झुंझुनूं में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया है। कार्मिक विभाग के शासन सचिव कृष्णकांत पाठक द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डॉ. गर्ग को भू-प्रबंधन आयुक्त एवं पदेन निदेशक, बंदोबस्त, जयपुर से स्थानांतरित कर झुंझुनूं भेजा गया है।
संभावना जताई जा रही है कि गर्ग जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे। इस नियुक्ति के साथ ही जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को गति मिलने की संभावना है, हालांकि पुलिस अधीक्षक का पद पिछले 40 दिनों से रिक्त है।
झुंझुनूं में पुलिस अधीक्षक का पद 13 मई से खाली है, जब तत्कालीन एसपी शरद चौधरी को सरकार ने एपीओ (अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर) कर दिया था। इसके बाद 20 मई को आईपीएस लोकेश सोनवाल को झुंझुनूं का एसपी नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्हें मौखिक आदेश देकर जॉइन करने से रोक दिया गया। तब से जिले में एसपी का पद रिक्त है, जिससे कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर प्रशासन को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment