वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में समर कैंप का समापन : स्काउट गाइड के ग्रीष्मकालीन कला कौशल शिविर में 186 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 23 जून 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब   

नीमकाथाना कीशहीद जे पी यादव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीम का थाना के तत्वावधान में चल रहा ग्रीष्मकालीन कला कौशल अभिरुचि शिविर का आज समापन किया गया ।

समापन समारोह में केपी सिंह अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहे। एसडीएम राजवीर सिंह यादव मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा ने शिविर की सराहना की।

सीईओ बसंत कुमार लाटा ने बताया कि हर घर में यदि स्काउट होगा तो उस घर में कभी बीमारी नहीं हो सकती । इस शिविर में 186 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा ।

शिविराधिपति किशन राज जाखड़ ने बताया कि इस शिविर में कृष्णा टेंट हाउस के रमेश कुमार के द्वारा विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर सचिव दिलीप कुमार तिवारी ,कैलाश शर्मा ,बाबूलाल किरोड़ी वाल,राजेश बायल,मनोज कुमार यादव ,दिनेश शर्मा ,विक्रम जाट , अरुणा शर्मा ,शबनम बानो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit