वीडियो न्यूज़ : खेजड़ी वृक्ष पर गिरी आकाशीय बिजली : नीमकाथाना में हुई बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से घरो के विद्युत उपकरण जले ,

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 27 जून 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में दिनभर की उमस के बाद आज शाम बिजली की गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई। हालंकि बारिश के बाद भी उमस बनी हुई है । बारिश के दौरान आसमान में हुई गर्जना से नगरपरिषद के वार्ड 30 में आकाशीय बिजली गिर गई । बिजली गिरने से आसपास के घरों में विद्युत उपकरण जल गए ।

आकाशीय बिजली नीमकाथाना में यादव हॉस्टल के पीछे एक खेजड़ी वृक्ष पर गिरी । बिजली गिरने से यादव होस्टल के आसपास के घरों में विद्युत उपकरण जल गए । इससे लोगो को काफी नुकसान हुआ है । हालंकि कोई जनहानि नही हुई ।

यादव छात्रावास के अध्यक्ष एडवोकेट अनिरुद्ध यादव ने बताया कि आज शाम को बिजली की गर्जना के साथ हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई । यह बिजली होस्टल के पीछे एक पेड़ पर गिरी ।

आकाशीय बिजली गिरने के साथ ही घरो की बिजली भी गुल हो गई ।  यह बिजली गुल , विद्युत उपकरण जलने से हुई ।  उन्होंने बताया कि हालंकि कोई जनहानि नही हुई । विद्युत उपकरण जलने से लोगो को काफी नुकसान हुआ है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit