सीएम यादव ने खोला घोषणाओं का पिटारा : सीएम बोले - सोलर पंप के लिए 30 हजार देना होगा, बाकी की राशि सरकार किश्तों में चुकाएगी

फोटो  : फाइल फोटो 

भिंड , 28 जून 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

मध्यप्रदेश सीएम डॉ मोहन यादव ने किसानो के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा - सोलर पंप के लिए किसानों को केवल 30 हजार देना होगा बाकी की राशि सरकार किश्तों में चुकाएगी।

दरसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार शाम दंदरौआ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने प्रदेशस्तरीय किसान एवं रोजगार सम्मेलन में भाग लिया और कई बड़ी घोषणाएं कीं। सीएम ने घोषणा की कि दंदरौआ धाम में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा।

सीएम ने मेहगांव में युवाओं के लिए एक आधुनिक स्टेडियम का निर्माण होगा। गोहद से दंदरौआ धाम तक डबल रोड और भारौली को नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान भी किया।

अब यह वीरों की भूमि :-

सीएम ने कहा- चंबल की यह भूमि पहले डकैतों के कारण बदनाम थी, लेकिन अब यह वीरों और मेहनतकश किसानों की पहचान बन चुकी है। उन्होंने कहा कि दंदरौआ धाम अद्भुत और अलौकिक स्थल है। यहां डॉ. हनुमान जी स्वयं विराजमान हैं, जिनके दर्शन मात्र से असाध्य रोग जैसे कैंसर भी ठीक हो जाते हैं, यह आस्था और श्रद्धा का चमत्कार है।

सोलर पंप अब 30 हजार में :-

सीएम ने मिडिया से बात करते हुए कहा - आज हमने बिजली के संबंध में घोषणा की है, मध्यप्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जिसने किसानों के लिए बहुत बड़ी घोषणा की है

उन्होंने कहा - सोलर पंप के लिए किसानों को केवल 30 हजार देना होगा बाकी की राशि सरकार किश्तों में चुकाएगीइस सोलर प्रोजेक्ट के माध्यम से बिजली बिल भरने से आजीवन छुट्टी दी गई है। यह सरकार का बहुत बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री का आग्रह है कि किसानों को समृद्ध बनाना है, सोलर ऊर्जा का उपयोग करना है। मुझे विश्वास है कि इन योजनाओं से किसानों के जीवन में बहुत बदलाव आएगा। मेरी तरफ से किसानों को बहुत-बहुत बधाई।

मंदिर वही बनाया :-

सीएम ने संबोधित करते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर वहीं बनाया जहां कहा गया था। अब मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण का संकल्प है, और भाजपा उसी दिशा में आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए - जो लोग पहले मंदिर निर्माण पर सवाल उठाते थे, आज वही लोग समर्थन में दिख रहे हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit