फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 29 जून 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में कोटपुतली रोड़ पर स्थित एमडीएस स्कूल में रविवार सुबह टेलेंट सर्च एग्जाम का आयोजन किया गया । जिसमे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने उत्साह के साथ भाग लिया ।
बच्चो में एग्जाम के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बच्चे एग्जाम में देने के लिए समय से पहले ही पहुँच गये थे । जब हमने स्टूडेंट्स से बात कि तो उत्साह के साथ अपने कॉंफिडेंट के बारे में बताया ।
बच्चो ने बताया कि वे पूरी तरह से एग्जाम में टॉप आने को लेकर आश्वस्त है । वही अभिभावक भी बच्चो से ज्यादा उत्साहित नजर आए । अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे ।
स्कूल चेयरमेन और डायरेक्टर ने एग्जाम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एग्जाम का उद्देश्य स्कोलरशिप तक सिमित नही है बल्कि इसके माध्यम से बच्चो के टेलेंट के बारे में ज्ञात किया जाएगा । ताकि बच्चो को जरूरत के मुताबित गाइड किया जा सके ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment