राजस्थान के मूल निवासी IAS बने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव : आज संभालेंगे कार्यभार, आईएएस राजेश मीणा पूर्व मंत्री जसकौर मीणा के दामाद हैं

फोटो  : फाइल फोटो 

सवाईमाधोपुर , 30 जून 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान के मूल निवासी और 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी राजेश कुमार मीणा को महाराष्ट्र का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। राजेश कुमार निवर्तमान मुख्य सचिव सुजाता सौनिक की सेवानिवृत्ति ( 30 जून 2025) के बाद जगह लेंगे ।

उनकी नियुक्ति की खबर से सवाई माधोपुर और पूरे राजस्थान में खुशी की लहर है। क्योंकि राजेश मीणा पूर्व सांसद जसकौर मीणा के दामाद हैं। राजेश‌ मीणा के महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी बनने पर सवाई माधोपुर के लोग उनकी पत्नी अर्चना को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

राजेश मीणा अब तक महाराष्ट्र में विभिन्न प्रशासनिक पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वे वर्तमान में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) रेवेन्यू और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के पद पर कार्यरत थे। राजेश मीणा इसी साल अगस्त में रिटायर हो रहे हैं।

हाल ही में 29 जुलाई 2024 को उन्हें उत्तर प्रदेश का गृह सचिव नियुक्त किया गया था। इस पद पर उन्होंने कानून-व्यवस्था, पुलिस सुधार और अपराध नियंत्रण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रभावी ढंग से काम किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालीं। जिनमें जिला मजिस्ट्रेट और विभागीय सचिव जैसे पद शामिल हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit