वीडियो लाइव : नीमकाथाना जल्द शुरू होगा जनाना अस्पताल : नीमकाथाना 125 करोड़ रुपये की लागत से तीन मंजिला भवन बनकर तैयार, पीएमओ बोले - जल्द शुरू होगा

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 30 जून 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना वासियों के लिए खुशखबरी हैं। नीमकाथाना में 125 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा 100 बैड का तीन मंजिला जनाना अस्पताल करीब दो से तीन महीने में शुरू हो जाएगा। अस्पताल का कार्य अंतिम चरण में है ।

सोमवार को हमारी टीम ने अस्पताल की वास्तविक स्थति के बारे में जाना । हमने नीमकाथाना जिला अस्पताल के पीएमओ कमल सिंह शेखावत से भी बात की । उन्होंने हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ से बताया कि एक से दो महीने में संभवतया स्टाफ मिलने पर भवन हेंडओवर हो जायेगा ।

हमने अस्पताल के बारे में आसपास लोगो से भी बात की । उन्होंने भी बताया कि यह अस्पताल पूर्व सरकार की सौगात है। जो जल्द शुरू हो तो लोगो को लाभ मिलेगा । वही हमारे सामने आया कि इसका कार्य अंतिम दौर में है ।

Image

बता दे कि यह अस्पताल तत्कालीन गहलोत सरकार द्वारा नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के प्रयासों से नीमकाथाना के लिए एक सौगात के रूप में मिला ।  27 जनवरी 2022 को तत्कालीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक सुरेश मोदी ने शिलान्यास किया। उस समय से लगातार निर्माण कार्य तेज गती से चल रहा है। नीमकाथाना में मातृ और शिशु चिकित्सालय खुलने से क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।

Image

मरीजों और मरीजों के परिजनों के लिए अस्पताल परिसर गार्डन से युक्त होगा। इससे मरीजों को शुद्ध वातावरण भी मिलेगा। साथ ही गार्डन में अनेक प्रकार के पौधे भी लगाए जाएंगे। मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य केंद्र (एमसीएच) 100 बेड का होगा। एमसीएच भवन में अलग से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। ऑपरेशन थियेटर सहित पूरे वार्डों में बेड पर ऑक्सीजन पाइप होंगे। तीन मंजिला भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit