BSP का बसपा चली गाँवो की और अभियान : विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना सेक्टर नंबर 19 के पांच बुथो पर समीक्षा बैठक, गाँवो में बनाएगी बड़ा काडर

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 01 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

बसपा चली गाँवो की और अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना सेक्टर नंबर 19 के पांच बुथो पर बहुजन समाज पार्टी जोन के मुख्य प्रभारी बंशीधर भीमसरिया ने समीक्षा बैठक ली ।

बैठक में प्रभारी बंशीधर भीमसरिया के नेतृत्व में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, सेक्टर और बूथ बनाने को लेकर सहित कार्यकर्ताओ को लोगो से जुड़ने की बात कही ।

इस बैठक में मोजीराम अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना, रामचंद्र सैनी विधानसभा प्रभारी, बनवारी लाल प्रभारी , रामेश्वर लाल वर्मा, महेश कुमार, राकेश सैनी, गजानन्द सैनी,मोहनलाल बद्री प्रसाद, नानक राम, विजय खारिया, प्रकाश सैनी, पूरणमल गहलोत, मोहन कलावत, महेश कैलाश, सुरेन्द्र सैनी, मनोज सैनी, पंकज वर्मा, अशोक कुमार, बाबूलाल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

ऐसे सेक्टर नंबर 19, चेतराम की ढाणी सेक्टर में बुथ मीटिंग आयोजित हुई। जिसमे अशोक सैनी, सुमेर सैनी, रघुवीर, मदनलाल वर्मा, सुरेश कुमार चिरंजीलाल राकेश सैनी आदि मौजूद रहे।

वही तीसरी मीटिंग जोड़ी नाथ जी के मंदिर में साय 6:00 बजे आयोजित हुई । इस मीटिंग रोहतास कुमार, सुरेन्द्र सैनी, रामनिवास सैनी, रामचंद्र सैनी, मदनलाल, दीपचंद, ओम प्रकाश, किशोर कुमार, बंशीधर, मदनलाल, शिवकरण, बहादुरमल, पंकज वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit