फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 01 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान हाईकोर्ट में राज्य सरकार के जवाब पर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नाराजगी जाहिर की है । बेनीवाल ने कहा - BJP सरकार दोगली है। उन्होंने कहा - हमारा दिल्ली कूच का कार्यक्रम रहेगा जिसकी तिथि हम कल पार्टी परिवार के सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद तय करेंगे।
दरसल सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि हम इस स्टेज पर भर्ती को रद्द नहीं कर सकते हैं। कोर्ट में कहा कि कैबिनेट सब कमेटी ने एसआईटी, गृह विभाग, डीओपी और सांख्यिकी विभाग की कई रिपोर्ट का अध्ययन किया। उसके आधार पर सब कमेटी की सिफारिश है कि फिलहाल भर्ती को रद्द नहीं किया जाना चाहिए।
बेनीवाल ने कहा - आज राजस्थान उच्च न्यायालय में भजनलाल सरकार ने उप समिति की आड़ में SI भर्ती रद्द नहीं करने की बात कहकर यह साबित कर दिया कि BJP सरकार दोगली है।
उन्होंने कहा - पूर्व में इस भर्ती की जांच कर रही एजेंसी SOG, पुलिस मुख्यालय,AAG और यहां तक इस मंत्रिमंडलीय उप समिति ने भी भर्ती में हुई व्यापक धांधली और भ्रष्टाचार को देखते हुए रद्द करने की सिफारिश की। ऐसे में अचानक इस भर्ती में हुई धांधली को किस नजरिए से सरकार ने अनदेखा किया है ?
बेनीवाल ने कहा - हमारा दिल्ली कूच का कार्यक्रम रहेगा जिसकी तिथि हम कल पार्टी परिवार के सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद तय करेंगे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment