आज से अमरनाथ यात्रा शुरू : जम्मू में LG मनोज सिन्हा ने पूजा-अर्चना के बाद दिखाई हरी झंडी , अब तक 3.5 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया

फोटो  : फाइल फोटो 

जम्मू, 02 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

आज से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान श्रद्धालु 'हर हर महादेव' और 'बम बम भोले' के जयकारे लगाते रहे।

ससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने से पहले जम्मू आधार शिविर यात्री निवास में पूजा-अर्चना की ।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। देशभर से श्रद्धालु यहां आए हैं। उत्साह बहुत अधिक है। भोलेनाथ के भक्त सभी आतंकी हमलों को दरकिनार कर भारी संख्या में यहां पहुंचे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस साल की यात्रा पिछली यात्राओं से भी बेहतर होगी।"

स साल अब तक 3.5 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। तुरंत रजिस्ट्रेशन के लिए जम्मू में सरस्वती धाम, वैष्णवी धाम, पंचायत भवन और महाजन सभा में सेंटर खोले गए हैं। ये सेंटर रोज दो हजार श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit