फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली , 02 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया सहित पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए। प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में BRICS शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल की सबसे लंबी राजनयिक यात्रा होगी। प्रधानमंत्री आठ दिवसीय यात्रा के बाद 9 जुलाई को भारत लौटेंगे ।
घाना की यात्रा :-
किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दशक में पहली घाना यात्रा है। इससे पहले 1957 पंडित नेहरू और 1995 में पीएम नरसिम्हा राव घाना के दौरे पर पहुंचे थे।
घाना में प्रधानमंत्री मोदी घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा से मिलेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार और रिश्तों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान एनर्जी, खेती और डिजिटल तकनीक और वैक्सीन हब डेवलप करने के क्षेत्र में कई समझौते (MoU) साइन होंगे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment