जयपुर में रायपुर ईडी टीम की रेड : ईडी की टीम ने 5 - स्टार होटल पर दबिश देकर छापेमारी की , महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े संदिग्ध शादी में आने की सूचना

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 02 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड की। महादेव बेटिंग ऐप केस में छत्तीसगढ़ रायपुर की ईडी टीम ने जयपुर के कूकस स्थित होटल फेयर माउंट में रेड की।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े लोग एक शादी में शामिल होने के लिए होटल में ठहरे हुए थे। इसी इनपुट के आधार पर ईडी की टीम ने होटल पर दबिश देकर छापेमारी की।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबित, बेटिंग ऐप से जुड़े लोग होटल के दो-तीन कमरों में ठहरे हुए थे। ईडी की टीम धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत होटल में मिले लोगों से पूछताछ कर रही है।

इससे पहले भी महादेव बेटिंग ऐप मामले में छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने 16 अप्रैल को जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर पर छापा मारा था। सोडाला स्थित एपल रेजीडेंसी में व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर ईडी की टीम ने सर्च किया था। इसके साथ ही महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े लोगों के 60 ठिकानों पर सर्च कार्रवाई की गई थी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit