एसीबी ने नगर परिषद के असिस्टेंट टाउन प्लानर को किया ट्रैप :आरोपी 4 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार , पीड़ित से बोला - ये सिर्फ मेरे सिग्नेचर की रकम

फोटो  : फाइल फोटो 

नागौर , 02 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नागौर नगर परिषद के असिस्टेंट टाउन प्लानर(ATP) को 4 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने यह पैसा कोल्ड स्टोरेज वेयर हाउस की टेक्निकल रिपोर्ट पॉजिटिव बनाने के लिए मांगा था।

पीड़ित ने आरोपी से परेशान होकर ACB में शिकायत की और जिस पर एसीबी ने बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई।आरोप है कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से कहा था कि ये सिर्फ मेरे सिग्नेचर की रकम है, अन्य लोगों के लिए अलग से देने पड़ेंगे।

नागौर एसीबी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया कि बुधवार दोपहर हुई कार्रवाई में एटीपी कौशल कुमावत ने शिकायत कर्त्ता के भतीजे के नाम पर रजिस्टर्ड कोल्ड स्टोरेज व वेयर हाउस की टेक्निकल रिपोर्ट पॉजिटिव बनाने की एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी ने सौदा 4 लाख रुपए में फाइनल किया था।

उन्होंने बताया कि नागौर निवासी शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके भतीजे के नाम पर रजिस्टर्ड एक कोल्ड स्टोरेज-वेयर हाउस की टेक्निकल रिपोर्ट बनानी थी। इसके लिए नगर परिषद में फाइल कर आवेदन किया था। फाइल जब एटीपी के पास पहुंची तो उसने रिपोर्ट पॉजिटिव बनाने के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर ली।

एसीबी ने रिश्वत की राशि आरोपी एटीपी कौशल कुमावत की टेबल के ड्रॉअर से जब्त की। एटीपी की डिमांड के हिसाब से शिकायतकर्ता के पास पैसे की व्यवस्था नहीं हुई तो एसीबी ने 20 हजार के नोटों के बीच 3 लाख 80 हजार रुपए के डमी नोट रख दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता ने वो बंडल आज आरोपी एटीपी को थमा दिया। उसने ये बंडल उठाकर सीधा ड्रॉअर में रख दिया, जिसे एसीबी ने जब्त कर लिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit