वीडियो न्यूज़ : स्कूली बच्चो संग स्वर्गीय पति का जन्मदिन मनाया : पति के जन्मदिन पर पत्नी ने विद्यालय के बच्चो के लिए 5 हजार एक सौ रुपये की पठन सामग्री और CPU किया भेंट

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 02 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पुरानाबास में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में ढाणी ढाबाळा के स्व. चन्दगी राम जाखड़ के जन्मदिन पर उनकी धर्म पत्नी शान्ति देवी जाखड परिवार सहित विद्यालय  परिसर पहुँची और स्टूडेंट्स एवं विद्यालय स्टाफ की मौजूदगी में जन्मदिन मनाया।

परिवार के लोगो ने बताया कि स्व . चंदगीराम की बेसिक शिक्षा पुरानाबास के इसी विधालय से पूरी हुई थी।  वह अपने विधार्थी जीवन में वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी थे।

इस अवसर पर उनकी पत्नी शान्ति देवी ने स्टेशनरी बैंक ऑफ चिल्ड्रेन पुरानाबास में बच्चो के लिए 5 हजार एक सौ रुपये की पठन सामग्री तथा कम्प्यूटर लैब के लिए एक CPU, किबोर्ड और माउस भेंट किया ।

बैंक मैनेजर अरुण जाखड़ ने संबोधित करते कहा कि ज्ञान नदी के प्रवाह की तरह है जो कि निरंतर गतिशील रहता है। हमें हमेशा अपने जीवन में प्रयासरत रहना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय प्रिंसिपल सवाई राम , अरुण जाखड़ (बैंक मैनेजर) , अजय जाखड़, राकेश जाखड़, विद्यार्थी वीर, निक्कू सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit