आईपीएस राजीव आज ग्रहण कर सकते है पदभार : मूल कैडर में लौटाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, पुलिस महानिदेशक नियुक्ति का आदेश अभी तक नही हुआ जारी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 03 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा का राजस्थान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनने का रास्ता साफ हो गया है । क्योंकि केंद्र सरकार की मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा की सेवाएं मूल कैडर में लौटाने के लिए गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इसके बाद केंद्र सरकार ने बुधवार रात आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को मूल कैडर यानी राजस्थान के लिए रिलीव कर दिया। माना जा रहा है कि शर्मा आज पदभार ग्रहण कर सकते है ।

बता दे कि राज्य सरकार ने सोमवार को राजीव कुमार शर्मा को पुलिस महानिदेशक बनाने के लिए केंद्र सरकार से उनकी सेवाएं लौटाने का आग्रह किया था। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शर्मा की सेवाएं राजस्थान सरकार को लौटाने का प्रस्ताव मंगलवार को मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति को भेजा था, जिसे समिति ने बुधवार को मंजूर किया। हालांकि, पुलिस महानिदेशक नियुक्ति का आदेश बुधवार रात तक जारी नहीं हुआ।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले राजीव शर्मा लंब समय तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान में मुख्यत: झालावाड़, दौसा, राजसमंद, जयपुर ट्रैफिक, भरतपुर, जयपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं। यही नहीं, भरतपुर और बीकानेर आईजी का पद भी संभाला है। वह एसीबी के डीजी भी रह चुके हैं। सीबीआई में संयुक्त निदेशक पद सहित विभिन्न जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit