बीडीके अस्पताल में जल्द शुरू होगी MRI जाँच : जयपुर या निजी केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, ,बीडीके अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर लगेगी मशीन

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू , 03 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा के बाद जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल को जल्द ही एमआरआई मशीन मिलने जा रही है। मशीन मिलने के बाद मरीजों को एमआरआई (Magnetic Resonance Imaging) जांच के लिए जयपुर या निजी केंद्रों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

अस्पताल प्रशासन ने मशीन स्थापित करने का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज दिया है और इसके लिए स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही मशीन की स्थापना और संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

यह अत्याधुनिक सुविधा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर शुरू की जाएगी, जिससे जिले के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा।

राजकीय बीडीके अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि एमआरआई मशीन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत झुंझुनूं को भी यह सुविधा मिलने जा रही है, जो चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक बड़ी राहत है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit