फोटो : फाइल फोटो
बाड़मेर , 03 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
बाड़मेर में एमआर ट्रेवल्स की बस में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और गलत हरकतें करने का मामला सामने आया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट पर केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बस को सीज कर दिया गया है ।
कोतवाली पुलिस के मुताबित , एमआर ट्रेवल्स की बस में शहर निवासी एक युवती जोधपुर से बाड़मेर के लिए रवाना हुई। बीच रास्ते में बस में एक युवक ने छेड़छाड़ के साथ-साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं।
शुरुआत में युवती को लगा कि बस में भीड़ होने की वजह से यह अनजाने में हुआ होगा, इसलिए उसने दरकिनार किया। इस बीच बस बाड़मेर बस स्टैंड पहुंच गई। यहां युवती बस से उतरी और भाई के साथ बाइक पर घर के लिए रवाना हो गई। लेकिन युवक ने युवती का पीछा करना शुरू कर दिया। इसके बाद युवती ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी। परिजन ट्रेवल्स के ऑफिस पहुंचे और संचालक से जवाब मांगा।
बस से उतरने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ा, तब युवती ने सोचा कि आज मेरा पीछा किया है, कल किसी और बेटी के साथ गलत न हो जाए। इसी सोच के साथ उसने परिजनों को आपबीती बताई और उसे सजा दिलाने के लिए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि घटना के बाद परिजन ट्रेवल्स के ऑफिस पहुंचे। रात में संचालक ने संतोषजनक जवाब देकर सुबह आने को कहा। लेकिन जब परिजन सुबह पहुंचे तो बस संचालक मुकर गए और दुर्व्यवहार किया। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई।
कोतवाली थाना पुलिस ने एमआर ट्रेवल्स बस के परिचालक रेखाराम पुत्र खेमाराम निवासी चवा एवं प्रेम कुमार पुत्र भोमाराम निवासी बायतु के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी कंडक्टर रेखाराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण की जांच के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फरार आरोपी की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment