वीडियो न्यूज़ : स्मार्ट मीटर पर भी मिलते रहेंगे फ्री यूनिट : सीकर सांसद ने दी थी चेतावनी , हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ पर AEN ने दिए सवालो के जवाब

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 03 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर पर बिजली विभाग के अधिकारियो को विरोध का सामना करना पड़ रहा है । इस बीच सीकर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अमराराम ने भी चेतावनी दी है ।

ऐसे में हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़ ने बिजली विभाग के अधिकारियो से बात की और उपभोक्ताओ के सवालो के जवाब जानने की कोशिश की । जिस पर नीमकाथाना शहर विद्युत विभाग में AEN मुकेश कुमार खैरवा से हमने बात की है ।

उन्होंने साफ किया है कि स्मार्ट मीटर पर उपभोक्ताओ को संतुष्ट किया जा रहा है । उन्होंने 200 यूनिट फ्री बिजली सहित अनेक मुद्दों पर हमारे सवालो का जवाब देते हुए कहा कि उपभोक्ता के किसी भी अधिकार का हनन नही होगा

उन्होंने साफ किया कि उपभोक्ता को प्रीपेड और बिलिंग खुद चयन की सुविधा मिलेगी । मीटर ख़राब होने पर पूर्व की भांति ही बदलने की प्रक्रिया रहेगी। साथ ही कहा कि स्मार्ट मीटर द्वारा ज्यादा ईंट या स्पीड से चलने जैसी अभी तक बात सामने नही आई है । इसके लिए उपभोक्ता के यहाँ शिकायत पर पुराना मीटर लगाकर इसको परखा जा चूका है भ्रांतियों पर जवाब दिया है।

बता दे कि सीकर सांसद अमराराम ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह सब मीटर कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए खेल हो रहा है सांसद ने जबरदस्ती मीटर बदलने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit