फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 03 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना के सदर थाना अंतर्गत चला गांव में एक युवक गुरूवार दोपहर पारिवारिक विवाद के चलते पानी की टंकी पर चढ़ गया । चला निवासी बबलू का अपने भाइयों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को समझाइस कर सदर पुलिस ने नीचे उतरा।
बबलू पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत सदर पुलिस को सूचना दी। सदर थाना अधिकारी राजेश डूडी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब एक घंटे तक युवक को समझाया। लंबी समझाइश के बाद युवक टंकी से नीचे उतर आया।
जानकारी के अनुसार चला निवासी बबलू और उनके भाइयों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था । आज युवक कार्रवाई की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। सदर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को काफी समझाइस के बाद नीचे उतरा ।
थाना अधिकारी राजेश डूडी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। युवक ने बताया है कि परिवारिक झगड़े के कारण टंकी चढ़ गया। भाइयों के बीच हुए विवाद और कार्रवाई की मांग के संबंध में आगे की कानूनी प्रक्रिया की जाएगी। जल्द ही मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment