आरोपियों की गिरप्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन : एसपी ऑफिस में मुस्लिम समाज के लोगो ने किया विरोध - प्रदर्शन, लोगो ने दी चेतावनी

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 03 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

सीकर में मोहल्ला सुल्तान शाह के मुस्लिम समाज के आक्रोशित लोगो ने युवकों के अपहरण और मारपीट की घटनाओं में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सीकर एसपी ऑफिस में विरोध-प्रदर्शन किया।

मोहल्ला सुल्तान शाह के निवासी गजनफर अली ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि 26 जून को पुरानी कोतवाली रोड पर उनके साथी शाकिब का 20-25 लोगों ने अपहरण कर मारपीट की। इसके अलावा, 25 मई को खुड़ी के पास एक बारात को रोककर हसन का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की गई थी।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि दोनों घटनाओं के बावजूद लक्ष्मणगढ़ थाना और सीकर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। समाज के लोगो ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जलूस नहीं निकालेंगे और इसका लाइसेंस भी नहीं लेंगे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit