फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 04 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान में मानसून प्पुरे राजस्थान में छा चूका है। आज भी मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार आगामी पांच दिनों तक यानी 4-5-6-7-8 जुलाई को राजधानी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने दौसा, जयपुर और टोंक में आज के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए अतिभारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। वहीँ कल अलवर, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं और सीकर में ऑरेंज अलर्ट दिया है।
आज के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात के लिए अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर और चूरू में येलो अलर्ट जारी किया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment