फर्जी एसआइ सीकर से गिरप्तार : राजस्थान पुलिस अकादमी में लिया प्रशिक्षण, रौब झाड़ने के लिए अधिकारियों संग फोटो खिंचवाए

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 04 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान पुलिस अकादमी में फर्जी एसआइ बनकर प्रशिक्षण ले चुकी महिला को सीकर से शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला सीकर में किराए के मकान में रहकर कोचिंग छात्रा के रूप में फरारी काट रही थी। पुलिस को महिला की दो साल से तलाश थी।

इससे पहले पुलिस ने उसके पास से पुलिस की वर्दी, बैच, आइडी कार्ड और पुलिस बेल्ट बरामद किए थे। पुलिस जाँच में सामने आया कि महिला सीकर में रहते हुए वाट्सऐप कॉलिंग के जरिए लोगों को धमकाने का काम करती थी।

थानाप्रभारी महेन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूली देवी उर्फ मोना बुगालिया (33) निवासी नीम्या का बास, डीडवाना है। उसने सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा दी थी, लेकिन वह पास नहीं हुई थी। इसके बावजूद उसने सोशल मीडिया पर अपने चयन की झूठी जानकारी फैलाई और पुलिस अकादमी में फर्जी तरीके से प्रशिक्षण लिया।

इस दौरान वह पुलिस की वर्दी पहनकर अकादमी में घूमती रही और आइपीएस व आरपीएस अधिकारियों के साथ फोटो भी खिंचवाए, ताकि लोगों पर उसका प्रभाव बना रहे।

पुलिस जाँच में सामने आया कि महिला आइडी कार्ड की जांच के डर से आरपीए के मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं करती थी। बल्कि वह अधिकारियों और उनके परिजन के लिए बनाए गए विशेष द्वार से ही आती-जाती थी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit