फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 04 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में राजस्थान के नवनियुक्त डीजीपी राजीव शर्मा आज हाईकोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने डीजीपी से कहा- आपने अभी जॉइन किया है। कोर्ट ने कहा - हम उम्मीद करते हैं कि आपके कार्यकाल में पुलिस नए मेथड, इफेक्टिवनेस और मॉडर्न तकनीक के साथ काम करेगी।
वही जस्टिस अवनीश झिंगन और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। अदालत ने कहा- आज भी पुलिस पुरानी तकनीक के आधार पर काम कर रही है।
कोर्ट ने कहा- हर केस में पुलिस कहती है कि मोबाइल बंद है। ऐसे में हम ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं। आज के युवा इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि कब उन्हें मोबाइल ऑन करना है और कब ऑफ करना है। पुलिस को इसके अलावा भी नई तकनीक पर काम करना चाहिए। इससे नाबालिगों की बरामदगी जल्द हो सके।
वही डीजीपी राजीव शर्मा ने कहा- हम कई अन्य तरीकों से भी बरामदगी का प्रयास करते हैं। आगे भी मॉडर्न तकनीक अपनाने पर जोर दे रहे हैं। अदालत ने नाबालिगों से जुड़ी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं पर डीजीपी को तलब किया था।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment