वीडियो न्यूज़ : डोटासरा ने निकाय चुनाव को लेकर कसा तंज : डोटासरा बोले - भजनलाल सरकार पूरे 5 साल चलेगी, इस दौरान लोगो को तकलीफे भी होंगी

फोटो  : फाइल फोटो 

उदयपुर , 04 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बड़ा दिया किया है डोटासरा ने कहा - राजस्थान में भजनलाल सरकार पांच साल चलेगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा - इस दौरान लोगों को बहुत तकलीफ होगी। वहीं, गहलोत के बयान पर डोटासरा ने कहा- उनके पास कोई इनपुट होगा। तभी उन्होंने कहा है।

इससे पहले पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने करीब एक हफ्ते पहले मुख्यमंत्री को हटाने को लेकर सजिश की बात करते हुए बड़ा दावा किया था। गहलोत ने कहा था- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने का भयंकर षड्यंत्र चल रहा है। उनके खिलाफ भाजपा के लोग लगे हुए हैं। वे पहली बार सीएम बने है

बता दे कि डोटासरा उदयपुर संभाग में कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे । उन्होंने महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए ये बात कही । सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल होंगे।

गलत लगा है तो हटा दो :-

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा डोटासरा पर अपने नजदीकियों को नौकरी लगाने के आरोप पर उन्होंने कहा- हमने उनका हाथ ​नहीं पकड़ रखा है। कौन है-कौन नहीं है वो ? अगर कोई गलत लगा है तो इनको भी हटा दो। आपकी ही सरकार है

निकाय चुनाव कसा तंज :-

डोटासरा ने नगरीय निकाय चुनाव पर कहा - पिछले साल नवंबर में ही कार्यकाल पूरा होने पर नगर निकाय के चुनाव करवाए जाने थे सरकार ना जानें क्या करना चाहती है। 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर बजट और अभिभाषण में एक बार चर्चा हुई, उसके बाद ना किसी प्रकार की नीति लाई गई और ना ही कानून।

उन्होंने कहा - विधानसभा में भी इसे(एक राष्ट्र एक चुनाव) लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। एक राष्ट्र एक चुनाव के तहत क्या देश भर में इसी तरह से चुनाव करवाए जाएंगे? वोटर लिस्ट के लेकर पूरे देश के मतदाता और सभी विपक्षी पार्टियां चिंतित हैं, जहां वोटर लिस्ट में घोटाले की बातें सामने आ रही हैं... यह देश और लोकतंत्र के लिए खतरनाक है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit