बदमाशो ने लाठी-डंडों से युवक को पीटा : पहले बदमाशो ने पीड़ित की पिकअप को मारी टक्कर, पीड़ित के भाई ने थाने में करवाया मामला दर्ज

फोटो  : फाइल फोटो 

चुरू , 04 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले के सादुलपुर में दो बोलेरो और एक पिकअप में स्वर होकर आए बदमाशों द्वारा एक युवक को लाठी-डंडों और सरियों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है । बदमाशो ने पहले युवक की पिकअप को टक्कर मारी।

बदमाश मारपीट के बाद युवक से डेढ़ लाख रुपए, सोने की चेन और घड़ी भी लूट ले गए। घटना सिद्धमुख थाना क्षेत्र के चैनपुरा छोटा टोल प्लाजा पर 1 जुलाई को रात 11 बजे की है पीड़ित के भाई ने सिद्धमुख थाने में 2 जुलाई को 5 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है

थाना अधिकारी के मुताबित, राजगढ़ तहसील के रतनपुरा निवासी सुभाष (50) का छोटा भाई बने सिंह (40) 1 जुलाई को रात 11 बजे उसका छोटा भाई पिकअप लेकर सिद्धमुख के लिए जा रहा था। चैनपुरा छोटा टोल नाके पर दो बोलेरो और एक पिकअप में मनजीत उर्फ बिट्टू निवासी रतनपुरा, कीकर सिंह लुटाना, राकेश कुमार सचिन उर्फ कालू निवासी चेलाना बास, जयवीर बुंगी, दीपक भामासी समेत अन्य लोग आए।

बदमाशो ने पीड़ित के भाई की पिकअप को घेर लिया। इस दौरान पीछे से एक बोलेरो ने बने सिंह की पिकअप को टक्कर मारी। दूसरी बोलेरो ने ड्राइवर साइड में टक्कर मारी।

तीनों गाड़ियों में सवार लोगों ने पीड़ित को घेर कर लाठी-डंडों, तलवार और सरियों से हमला कर दिया। पीड़ित जान बचाकर टोल ऑफिस की तरफ भागा तो सभी ने उसको गिराकर फिर मारपीट की।

गंभीर चोट लगने के कारण पीड़ित बेहोश होकर गिर गया। जिस पर आरोपी उसकी सोने की चेन, घड़ी, पिकअप में रखे डेढ़ लाख रुपए और पिकअप की चाबी निकाल ले गए। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit