एमपी में दौड़ेगी Namo ट्रेन : सीएम ने झुग्गियों के विस्तार पर जताई नाराजगी , कहा - बड़ा तालाब भोपाल की शान

फोटो  : फाइल फोटो 

भोपाल , 04 जुलाई 2025        
रिपोर्ट  : एडिटर 

अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही भोपाल, इंदौर और इनसे जुड़े बड़े शहरों के बीच नमो ट्रेन (namo train) दौड़ती हुई दिखाई देगी । ये आम ट्रेनों की तरह ही चलेंगी। किराया बसों की तुलना में कम होगा। कम समय में गंतव्य तक पहुंचाएंगी। मुख्य शहरों में आधुनिक लांड्री भी खुलवाई जाएंगी। यह काम महिला स्व सहायता समूह करेंगे। सरकार इन्हें आर्थिक रूप से मदद करेगी। ये खुद भी कमाई से सक्षम बनेंगी।

दरसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन नए कामों पर मुख्य सचिव अनुराग जैन समेत अन्य अफसरों को नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा बैठक में आगे बढ़ाने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियो से कहा कि आप नमो रेल पर काम करें। मैं जल्द ही इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा करूंगा। केंद्र से इसके लिए मदद लेने के लिए प्रयास करेंगे।

सीएम ने अधिकारियो से साफ कहा कि भोपाल, इंदौर सहित अन्य शहरों में भी झुग्गियों का विस्तार हो रहा है। इसे हर हाल में रोकें। झुग्गी माफिया पर कार्रवाई करेंगे। यदि कोई जरूरतमंद व्यक्ति झुग्गी तान रहे हैं तो आवास योजना से जोड़ें। किफायती आवास उपलब्ध कराने अलग से योजना तैयार करें और उसे जमीन पर उतारें।

सीएम ने कहा कि बड़ा तालाब भोपाल की शान है, लेकिन अतिक्रमण नामक दीमक इसे चारों ओर से खा रही है। गंदे नालों का जुड़ाव इसके पानी में जहर खोल रहा है। उन्होंने कहा कि सर्वे कराएं और चुन-चुनकर अतिक्रमण हटाएं। कब्जा करने वाले किसी के साथ भी रियायत न बरती जाए।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558 

Related News

Leave a Comment

Submit