फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 04 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना में होटल और अवैध तरीके से चल रहे कैफे में हो रही अवैध गतिविधियों को लेकर पुलिस की कार्यवाई लगातार जारी है। आज पुलिस ने होटल और कैफे पर रेड की कार्यवाई की । इस दौरान होटल और कैफे में संदिग्ध हालात में युवक युवतियों को पकड़ा है।
दरसल पुलिस को लंबे समय से होटल और कैफे में हो रही अनैतिक कार्यो की शिकायत मिल रही थी । जिसके बाद पुलिस लगातार करवाई कर रही है । इसी कड़ी में पुलिस ने शुक्रवार को 20 से अधिक होटल और कैफे में छापेमारी की। इस दौरान होटलों से 8 और कैफे से 12 युवकों को हिरासत में लिया गया। छापेमारी की कार्रवाई से होटल और कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया।
शहर के विभिन्न जगहों पर स्थित होटल और कैफे में छापेमारी की गई है। जिसमे खेतडी मोड़, कमला मोदी मार्केट, शाहपुरा रोड स्थित कैफे शामिल है । वही ग्रामीण इलाकों में खेतडी रोड़, पाटन रोड़, स्थित होटलो पर कार्रवाई की। कार्यवाई को देख अन्य होटल और कैफे संचालकों को ने अपने-अपने कैफे और होटल बंद कर दिए।
सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि क्षेत्र के होटल और कैफे में अवैध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इस पर नीमकाथाना कोतवाली, थाना सदर, थाना पाटन और डाबला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।
शहर के खेतडी रोड़ स्थित एक वाटर पार्क की आड़ में होटल चल रही थी। पुलिस ने जब वाटर पार्क में बने कमरों की तलाशी ली तो वहां अवैध गतिविधि पाई गई। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment