फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 05 जुलाई 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से औरंगाबाद बॉक्सिंग सेंटर में 4 से 31 जुलाई 2025 तक राष्ट्रीय स्तरीय बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा । जिसमे नीमकाथाना के गांवडी ग्राम की सन्नू कुमावत चयन हुआ है ।
बता दे कि इंडिया कैंप में चयनित 60 बॉक्सिंग खिलाड़ियों का 28 दिवस का अनुमानित खर्च 70 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है। जिसमें रहना, खाना, बॉक्सिंग ट्रेनिंग, बॉक्सिंग उपकरण, मेडिकल सुविधा, यात्रा भत्ता एवं बॉक्सिंग खिलाड़ियों पर किया जाने वाला आवश्यक खर्चा शामिल है ।
राजस्थान बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र लूणीवाल ने बताया कि बालिका वर्ग में सन्नू कुमावत सीकर जिले की प्रथम बॉक्सिंग खिलाड़ी है । जिसका इंडिया कैंप में चयन हुआ है । नीमकाथाना के गांवडी ग्राम निवासी सन्नू कुमावत तीन वर्षों से नीमकाथाना स्थित श्री भवानी बॉक्सिंग एकेडमी में बॉक्सिंग प्रशिक्षक प्रेम कुमार से बॉक्सिंग खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
प्रेम कुमार ने बताया कि अप्रैल माह में ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सन्नू कुमावत ने कांस्य पदक जीता एवं देश की बेस्ट चैलेंजर बॉक्सर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया । इसी प्रदर्शन के आधार पर बॉक्सर सन्नू कुमावत का इंडिया कैंप के लिए चयन हुआ है ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment