फोटो : फाइल फोटो
उदयपुरवाटी, 05 जुलाई 2025
रिपोर्ट : एडिटर
उदयपुरवाटी की मनसा माता पहाडियों से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही श्रद्धालुओं की बस के ब्रेक फेल हो जाने से बेकाबू बस ट्रांसफार्मर से टकरा गई। जिससे बस में आग लग गई।
हादसे में प्रशासनिक आंकड़ो के मुताबित एक की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। बस में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे। जो जयपुर से आए थे और कार्यक्रम के बाद वापस जा रहे थे । हादसा मनसा माता मंदिर के नजदीक शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे हुआ।
हादसे पर नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि झुंझुनूं के गुढ़ा निवासी दलपत सिंह के पुत्र जन्म पर शुक्रवार को नवमी पर सवामणी का कार्यक्रम रखा था। दलपत सिंह के ससुराल सांगानेर से उनके रिश्तेदार कार्यक्रम में आए थे। मनसा माता मंदिर में कार्यक्रम के बाद सभी लोग बस से लौट रहे थे। लौटते समय पहाड़ी इलाके में बस के ब्रेक फेल हो गए।
जिससे बकाबू बस को खाई में गिरने से बचाने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी को टर्न कराने की कोशिश की। इसी दौरान बस ट्रांसफार्मर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में जयपुर के सांगानेर निवासी धूड़सिंह की मौत हो गई।
ये हुए घायल :-
हादसे में घायल हुए सांगानेर निवासी महावीर सिंह (60) पुत्र गिरधारी सिंह, इरशाद (22) पुत्र युसुफ अली, रींगस निवासी मनीष सिंह (30) पुत्र अर्जुन सिंह, खेजड़ौली निवासी कुशाल सिंह (17) पुत्र दारासिंह, जयपुर निवासी शंकरसिंह (74) पुत्र पांचूसिंह, हर्ष चाहर (15) पुत्र श्याम सिंह, सामोद निवासी सुमिता कंवर (50) पत्नी कैलाश सिंह, कशालिया कंवर (55) पत्नी भंवर सिंह, जयपुर निवासी रणजीत सिंह (52) पुत्र मदन सिंह, पर्वत सिंह (56) पुत्र भवानी सिंह, गोपाल सिंह (64) पुत्र भगवान सिंह, मदनसिंह (59) पुत्र भगवान सिंह, रामा (9) पुत्री किशन सिंह, चौमूं निवासी सरोज कंवर (55) पत्नी मदन सिंह, जयपुर निवासी कृष्ण सिंह (42) पुत्र कल्याण सिंह, सामोद निवासी कैलाश सिंह (55) पुत्र भंवर सिंह को पौंख सीएचसी भेजा गया, जहां से इरशाद को झुंझुनूं और अन्य 15 घायलों को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
उदयपुरवाटी सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेश गुप्ता के अनुसार- सुनील (25) पुत्र प्रहलाद, मोहन कंवर (70) पत्नी रामसिंह, लक्ष्मी (60) पत्नी चंद्रशेखर, बजरंगलाल (60) पुत्र भगवान और मुन्ना कंवर (60) साल को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर नीम का थाना एसडीएम राजवीर यादव, तहसीलदार अभिषेक सिंह, पीएमओ कमल सिंह शेखावत अस्पताल पहुंचे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment